High BP

फूड्स

Image Credit: Getty

हाई BP को करेंगे कंट्रोल

NDTV Doctor Hindi

हाई ब्लड प्रेशर डाइट में कुछ फल, सब्ज़ि‍यां और साबुत अनाज शामिल करने चाहिए. यहां ऐसे ही कुछ फूड्स के बारे में बताया गया है.

NDTV Doctor Hindi

Video Credit: Getty

High BP

High BP

खट्टे फल

ये खनिज, विटामिन और विभिन्न पैंट यौगिकों से भरे हैं, जो दिल को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं और हाई बीपी के जोखिम को कम करते हैं.

NDTV Doctor Hindi

Image Credit: Getty

केले पोटैशियम से भरपूर होते हैं. पोटैशियम सोडियम के प्रभाव को कम करता है और रक्त वाहिकाओं की दीवारों में तनाव को कम करता है.

केले

Video Credit: Getty

High BP

वसायुक्त मछली ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर होती है, जो सूजन और ऑक्सीलिपिन को कम कर ब्लड प्रेशर को कम करने में मददगार है.

फैटी मछली

Image Credit: Getty

पोषक तत्वों से भरपूर कद्दू के बीज, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. इसमें मैग्नीशियम, पोटैशियम और आर्जिनिन होता है.

Video Credit: Getty

कद्दू के बीज

High BP

बीन्स और दाल फाइबर, पोटैशियम और मैग्नीशियम से भरपूर हैं, जो ब्लड प्रेशर को कम करने में मदद करते हैं.

बीन्स और दाल

Video Credit: Getty

High BP

जामुन में मौजूद एंथोसायनिन एंटीऑक्सिडेंट रक्त में नाइट्रिक ऑक्साइड के स्तर को बढ़ाते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर लेवल को कम करने में मदद मिलती है.

जामुन

Image Credit: Getty

यह लेख सामान्य जानकारी के लिए है. अध‍ि‍क जानकारी  के लिए विशेषज्ञ से बात करें.

नोट 

Image Credit: Getty

NDTV Doctor Hindi

और जानकारी के लिए क्ल‍िक करें

Video Credit: Getty

doctor.ndtv.com/hindi

High BP